-->

Thursday 16 April 2020

Youth comes on front to serve poor and needy at sector 56 Chandigarh

School News Network
Chandigarh, April 16 2020

कम्युनिटी सेंटर सैक्टर 56 चंडीगढ़  में जरूरतमंदों की भूख मिटाने के लिए युवा वर्ग के समाजसेवी बना रहे है भंडारा । ये भंडारा सैक्टर 56 के अलावा नजदीकी कॉलोनियों, रोड साइड में मिल रहे गरीबों तक पहुंचाया जा रहा है निशुल्क, ओर मानव सेवा के लिए ये युवा वर्ग अपने-अपने सामर्थ के अनुसार भोजन और राशन सामग्री जरूरतमंदों में वितरित भी कर रहे हैं। किसी भी गली व बस्ती में कोई भूखे पेट न रहे, इसके लिए युवा वर्ग अपने-अपने इलाकों में घूमकर उन तक खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं।

मानव सेवा के लिए युवा वर्ग से राजेश पासवान ने ये पहल शुरू की, राजेश पासवान ने बताया कि हम दिन रात गरीबों के लिए अपना योगदान दे रहे, जब तक कारोना वायरस जैसी महामारी खत्म नहीं हो जाती तब तक हम अपने सैक्टर व साथ लगती कॉलोनियों में अपनी सेवा करते रहेंगे, कोई भूखा ना सोए इसलिए गली गली जाकर हर व्यक्ति की भी जानकारी के रहे है उन तक खाना पहुंचाया जा सकें। इसके मौके चेतन, तेजी, अनंत, विशाल, संदीप व अन्य युवा भी सेवा में साथ दे रहे है।


No comments:

Post a Comment